शिकायत के बाद भी जिम्मेदार कर रहे हैं अनसुनी
धारा लक्ष्य समाचार
“बहराइच के नगर पंचायत रिसिया में अस्पताल मार्ग पर एक गंभीर समस्या सामने आई है। यहां ट्राली पर रखे ट्रांसफॉर्मर की केबल जमीन तक लटक रही है। यह स्थिति आजाद नगर मोहल्ले के अस्पताल मार्ग पर लंबे समय से बनी हुई है।

“इस मार्ग पर कूड़े का ढेर भी मौजूद है। यहां आए दिन बकरी और मवेशी आते-जाते रहते हैं। पिछले साल इसी स्थान पर बिजली की केबल की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई थी।
“मोहल्ला निवासी सतीश अग्रवाल ने इस खतरे की सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल पर दी। उन्होंने संबंधित विभाग को भी शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है
“स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं। फिर भी वे इस खतरनाक स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है।aa
