धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ जनपद में देश विरोधी गतिविधियों और धोखाधड़ी कर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नेपाल से सटे संवेदनशील उतरौला के मधपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन रोहरा मुंबई का रहने वाला है। धर्म परिवर्तन कर नाम जमालुद्दीन रख लिया है।
नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर अभियान चलाकर धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा
मजहबी शिक्षा की आड़ में नेपाल एटीएस के गोमतीनगर थाने में 10 आरोपियों को नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ धर्म परिवर्तन, देश विरोधी गतिविधि की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एटीएस के अनुसार उतरौला के मधपुर निवासी पीर बाबा उर्फ झांगुर
नेपाल से सटे उतरौला में संदिग्ध गतिविधियों का किया था खुलासा
धर्मांतरण गिरोह का मुखिया है। उसके बेटे महबूब और धर्म परिवर्तन करने वाले नवीन उर्फ जमालुद्दीन को पूछताछ के लिए मंगलवार को लखनऊ कार्यालय बुलाया गया। जहां से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई है। उतरौला कोतवाल अवधेश राज सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।
