जय श्री राम के नारों से गूंज मान रहा क्षेत्र कहीं पर केक काटकर तो कहीं पर लड्डू बताकर मनाया गया बजरंगबली का जन्मदिन
धारा लक्ष्य समाचार
त्रिवेदीगंज बाराबंकी त्रिवेदीगंज क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती का पर्व उल्लास और श्रद्धा के माहौल में मनाया गया। क्षेत्र के प्राचीन लोनी कटरा गांव के मंदिर में केक काटकर हनुमान जयंती तथा हनुमान जी का जन्म दिवस मनाया गया।

इस मंदिर का लगभग 200 साल पुराना इतिहास है। भक्तों के मन में आस्था के दीप प्रज्ज्वलित कर देती है। लोनी कटरा तथा त्रिवेदीगंज के मेन मार्केट में स्थित शिव मंदिर में बजरंगबली का दिव्य शृंगार किया गया। इसके साथ ही ढोल, मंजीरा और झांझ की मधुर थाप पर भक्तों ने बजरंगबली का गुणगान करते हुए भजनों का गायन किया।
इसके अलावा विशेश्वर नाथ मंदिर , आवसाने स्वर मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर, जगजीवन दास कुटी मंगलपुर के हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। मंदिरों में दिनभर विविध धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए।

इस मौके पर सत्यदेव गुप्ता, बैजनाथ जायसवाल , शिवकुमार जायसवाल, शिवम गुप्ता, शुभम गुप्ता, आकाश जायसवाल, प्रिंस जायसवाल, ओम जायसवाल, सत्रोहन लाल, सुनील सिंह, सत्यम यज्ञ सैनी, डीएलएस समाचार के एंकर अंकित मिश्रा (पत्रकार ) पत्रकार, कमलेश चौरसिया, शिवम यज्ञ सैनी, सतीश साहू, आसाराम, कल्लू चौरसिया ,सचिन चौरसिया, अंकित सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। जय श्री राम जय श्री राम के नारों से जयघोष हुआ।
