बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, मेधावी छात्र हुए सम्मानित
धारा लक्ष्य समाचार
एट,जालौन। दिशा दर्शन स्मार्ट स्कूल, एट में शुक्रवार को भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शारदा महाराज एवं अरविन्द कुमार निरंजन (लाल जी प्रधान) द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि शंकर द्विवेदी के नेतृत्व एवं प्रबंधक डॉ. श्री राम तिवारी, जोंटी द्विवेदी तथा राहुल शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में जय नारायण सिंह यादव, राजू रहीस, महेंद्र मोहन, अनुपम, अनुराग त्रिपाठी, मोहित, शीतल, शालिनी, रजनी, अंजनी सहित समस्त स्कूल स्टाफ एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य रवि शंकर द्विवेदी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
