विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

33000 विद्युत लाइन के जर्जर तारों से निकली चिंगारी, दो घरों का लाखों रुपए का सामान जल कर हुआ खाक

धारा लक्ष्य समाचार

बेहट। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घरों के ऊपर से गुजर रही 33 हजार के.वी.की जर्जर विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से दो घरों में भयानक आग लग गई जिससे घरों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस एवं दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची और बा मुश्किल आग पर काबू पाया।

पूरा मामला कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रसूलपुर का है जहां साजिद पुत्र जमील एवं इकरार पुत्र वाहिद के घरों के ऊपर से जा रही जर्जर विद्युत लाइन से चिंगारी निकलकर एक पशु शाला के ऊपर गिर गई जिससे मौके पर ही भयानक आग लग गई आज की लपटे इतनी खतरनाक थी कि पड़ोस में रहने वाले इकरार पुत्र वहीद के घर को भी भयानक आग ने चपेट में ले लिया पीड़ित परिवारों ने जानकारी देते हुए बताया कि भयंकर आग के चलते घरों में रखा ।

कई कुंतल गेहूं,चावल,सरसो,दाल,बिस्तर, चारपाई,पशुओं का चारा,पहनने के कपड़े, उपले,लकड़ी,पल्लिया कीमती सामान एवं कई छप्परनुमा पशुशाला जलकर खाक हो गई। भयानक आग में जले हुए सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।

पीड़ित परिवारों ने भयानक आग में जलकर हुए नुकसान की भरपाई के लिए शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts