सीएचसी फतेहपुर को मिली 108 एम्बुलेंस

◊राजकुमार सैनी धारा लक्ष्य समाचार

छुटमलपुर।मिली जानकारी में अनुसार सरकारी योजनाओं के तहत यू तो शासन के दुवारा सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस वितरित की गई है वही जिला सहारनपुर में भी मरीज़ों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सीएचसी फतेहपुर को भी एक 108 एम्बुलेंस जिसका नम्बर UP32FG2526 दी गई है वही इस 108 एम्बुलेंस के क्षेत्र में आने से क्षेत्रवासी भी काफी खुश नजर आ रहे है क्योंकि 108 एम्बुलेंस सेवा सीएचसी फतेहपुर में बहुत ही निहायत जरूरी थी ।

क्योंकि इस सीएसी पर मरीजो की संख्या एवं एक्सीडेंटो की संख्या बहुत अधिक रहती है जिसके कारण एम्बुलेंस न मिलने पर मरीज़ों को काफी प्रेशानीयो का सामना करना पड़ता था ।

जिसके कारण अब मरीज़ों को परेशानी नही उठानी पड़ेगी और सभी लोग इसका लाभ उठा सकेंगे इस 108 एम्बुलेंस को सीएचसी फतेहपुर में मिलने पर EMT रामेन्द्र कुमार ,एवं चालक रविप्रताप सिंह भी काफी खुश नजर आए क्योंकि ये लोग भी जनता की हर सम्भव सेवा करना चाहते है जो अब और ज्यादा, एवं जल्दी सम्भव हो पाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts