धारा लक्ष्य समाचार विपिन अवस्थी
लखीमपुर (खीरी)।पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में आज हनुमान जयंती और भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संभाग निरीक्षक सुरेश सिंह, प्रांतीय खेलकूद प्रमुख रमेश सिंह, प्रबंधक रवि भूषण साहनी और प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि महानुभावों द्वारा माँ सरस्वती और भगवान बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसके साथ ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया। प्रकाश प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि कैसे बाबा साहेब ने अपने जीवन में समानता और सामाजिक न्याय के लिए काम किया। प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने समस्त आचार्य परिवार को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बुद्धि, बल, यश, धैर्य, निर्भयता, स्वास्थ्य, चेतना और वाक्पटुता ये सब श्री हनुमान जी का स्मरण करने से प्राप्त होते हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन न केवल हनुमान जयंती और अंबेडकर जयंती के महत्व को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
