विशेष खबर: वायरल वीडियो: कार सवार दबंगों ने बाइक सवार युवको को पीटा व नगदी लूट कर फरार

धारा लक्ष्य समाचार

निंदूरा बाराबंकी। विकास खण्ड निंदूरा के कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली निवासी मदन लोधी ने पुलिस को दिए प्राथना पत्र में बताया है कि शनिवार को गांव के दीपू गौतम के साथ लखनऊ गया था। जहां से दोपहर बाद वापस अपने घर लौट रहा था। लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग पर अनवारी के निकट एक कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार कर उसे गिरा दिया।

जब उसने विरोध किया तो कार से उतरे चार-पांच आरोपितों ने उसकी लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। उसके साथी दीपू ने विरोध किया तो कार से लोहे का राड़ निकाल कर हमला कर दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई है। स्थानीय लोगों को आते देख आरोपितों ने उसकी जेब में रखे तीस हजार रुपए लूट लिए तथा मोबाइल फ़ोन फेंक कर मौके से फरार हो गए।

आस-पास लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया। कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है।मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts