धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ एक ओर जहां सरकार अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा रही है, वहीं उतरौला नगर में अतिक्रमण खुलेआम जारी है। नगर क्षेत्र में दुकानदार नालियों से बाहर पटरियों पर दुकान लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं।
दुकानों द्वारा सड़कों तक सामान फैलाने से आम राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही है। विशेष रूप से राजकीय इंटर कॉलेज, मोहम्मद यूसुफ इंटर कॉलेज और अन्य गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

नगर के प्रमुख मार्ग जैसे आसाम रोड चौराहा, पुरानी तहसील मार्ग, नगर पालिका कार्यालय से लेकर गोंडा मोड़ तक जगह-जगह अतिक्रमण दिखाई दे रहा है। दुकानदारों द्वारा पटरियों और सड़कों पर कब्जा कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शासन के निर्देशों के बावजूद नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता से अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।
