धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के वन रेंज सफदरगंज अंतर्गत बेरी गांव में प्रशासन के अधिकारी की मिली भगत से एक हरा भरा फलदार जामुन का वृक्ष सोमवार को बिना परमिट के वन माफिया द्वारा धरासाही कर दिया गया, स्थानीय पुलिस, वन विभाग जान कर भी अनजान बना हुआ है, यही नहीं क्षेत्र में अगर ठेकेदार हरा-भरा पेड़ को काटता है तो वन विभाग व पुलिस की संरक्षण में जुर्माना के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।
जिससे वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि बेखौफ होकर हरे पेड़ों को धराशाई कर देते हैं बिना परमिट के, उनका कहना है ज्यादा से ज्यादा जुर्माना होगा, इन पर कड़ी कार्यवाही न होने से आए दिन क्षेत्र में पेड़ों का कटान होता रहता है

पर्यावरण संरक्षण के लिए शासन प्रशासन स्तर पर हर जतन किया जा रहा है, किंतु स्थानीय स्तर पर पुलिस व वन विभाग हरियाली के दुश्मन बने हुए हैं।
शिकायत के बाद भी वन रेंज अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की गई। जिम्मेदार की अनदेखी से लकड़ी माफिया प्रतिबंधित पेड़ों पर बेखौफ होकर आरा चला रहे हैं। पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों की साठ गांठ से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
जिले में लगातार अवैध रूप से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। इस संबंध में जब वन दरोगा दीपक गौड से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है कार्यवाही की जाएगी।
