धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी – आपने एक दिवसीय प्रवास पर बाराबंकी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिले के बंकी ब्लाक अंतर्गत खसपरिया गांव से गांव चलो अभियान की शुरुआत की एवं ग्राम पंचायत के लाभर्थियों से संवाद कर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध मे लाभर्थियों से चर्चा किया I प्रदेश अध्यक्ष को आपने बीच पाकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उताहित दिखे I प्रदेश अध्यक्ष के जनपद प्रवास के कार्यक्रम में पूर्व सांसद उपेंद्र रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे I पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा की बाबा साहेब अंबेडकर जी के बारे में सपा और आजम खान किस तरह का बयान देते थे ।

ये आप-सब जान रहे हो, कन्नौज मे बाबा साहेब के नाम पर बने मेडिकल कालेज का नाम बदलने के साथ ही जिलों मे दलित समुदाय के महापुरुषों की पहचन मिटाने का काम सदैव समाजवादी पार्टी ने किया I उन्होंने ने कहा की आज जिस तरह का काम ये लोग कर रहे हैं ये इनका राजनैतिक एजेंडे के ऊपर काम कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा की इनका चरित्र कैसा है ये इनके नेताओं द्वारा दिए जा रहे सनातन विरोधी बयानों से ही पता चलता है की ये किस तरह की पार्टी है I सपा के पीडीए पर तंज कसते हुव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हमारे मूल मे 140 करोड़ लोग है और हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे है और मंच पर इसारा करते हुए कहा की हमार पीडीए यही है I
