बिजली क्षेत्र का निजीकरण करने के लिए सरकार कटिबद्ध

बाराबंकी। बिजली क्षेत्र का निजीकरण करने के लिए सरकार कटिबद्ध है उसके पीछे मंशा यह कि कौडियों के दाम बेचकर पीछे से मोटी रकम ले ली जाए। संघ नियंत्रित और प्रशिक्षित भाजपा सरकार ने देश भर कई हजार करोड़ रुपये के कार्यालय बनवाए है वह इसी तरह के रकम से बनवाए है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने पार्टी दफ्तर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी बिजली निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर सत्रह अप्रैल को आंदोलन करेंगी।

उन्होंने कहा कि निजीकरण करने के पीछे एक मंशा यह भी है कि लाखों संविदा कर्मियों को मनचाहे रेट पर कार्य करने के लिए लिए मजबूर किया जा सके। सरकार नौकरियाँ को समाप्त करने के लिए विख्यात है।

प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के राज्य परिषद सदस्य परवीन कुमार पार्टी सचिव बृजमोहन के शिवदर्शन वर्मा दीपक कुमार मो कदीर अमरसिंह प्रधान महेन्द्र यादव जितेन्द्र श्रीवास्तव मुनेश्वर गोस्वामी प्रेमचन्द वर्मा ज्ञानेश्वर वर्मा संदीप तिवारी दीपक शर्मा किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह आदि प्रमुख लोग थे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts