दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

धारा लक्ष्य समाचार

बिजनौर।दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

बिजनौर के अफजलगढ थाना भूतपुरी जसपुर मार्ग गांव मोहम्मदपुर राजौरो के पास

महेंद्र नगर निवासी 22 वर्षीय रजत उर्फ रवि कुमार जसपुर फैक्ट्री से काम करके घर लौट रहा था। सबलीपुर, पीलीभीत निवासी 34 वर्षीय विकास कुमार भूतपुरी होते हुए अपने गांव जा रहे थे। दोनों बाइकों की तेज रफ्तार के कारण टक्कर जबरदस्त थी।

रजत की मौके पर ही मौत हो गई। विकास को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक विकास परचून का सामान बेचने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी शिवानी सिंह और तीन बेटियां हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts