अंबेडकर जयंती पर हुई निबंध प्रतियोगिता

बेटियां रही अव्वल

 धारा लक्ष्य समाचार

पटना, संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर का योगदान समाज सुधार एवं राष्ट्र निर्माण में भी काफी अहम माना जाता है। उनकी 134वीं जयंती तथा उनके जीवन, संघर्ष एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान विषय पर राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजरबाग, पटना में स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया गया। श्री गुप्ता ने उनके जीवनवृत्त एवं कृतित्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता कराई गई। निबंध का विषय – ‘डाॅ. भीमराव अंबेडकर का जीवन, संघर्ष एवं राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान’ था। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्ग – 8 की छात्रा नासरीन खातून को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान वर्ग – 8 की ही छात्रा इंसा परवीन को एवं तृतीय स्थान वर्ग – 7 की छात्रा अलीशा परवीन एवं वर्ग – 8 की छात्रा नदा परवीन को संयुक्त रूप से मिला। आलिया परवीन, ईशा, नासरीन परवीन एवं अलीशा फातिमा के निबंध भी सराहनीय रहे।

शिक्षिका अजीज फातिमा एवं तालीमी मरकज सदस्या रेशमा खातून ने निर्णायककर्ता की भूमिका अदा की। शिक्षक शरफुद्दीन नूरी ने छात्र-छात्राओं को डॉ. भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा लेकर सदा आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ ने किया। निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts