अंगुष्ठ छाप फीडिंग साफ्टवेयर में बाराबंकी को मिला प्रथम स्थान 

बाराबंकी। अंगुष्ठ छाप फीडिंग साफ्टवेयर के माध्यम से अपराधियों के फिंगर प्रिंट सुरक्षित करने में बाराबंकी को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित गया। साफ्टवेयर के अन्तर्गत अंगुलि चिन्ह फीडिंग का कार्य करते हुए वर्ष-2024 के माह नवम्बर, दिसम्बर व वर्ष-2025 के माह जनवरी व फरवरी तक फीडिंग में सम्पूर्ण प्रदेश में जनपद बाराबंकी को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

अपराधियों के बायोमेट्रिक डाटा संग्रहीत एवं प्रबन्धित किये जाने में बाराबंकी पुलिस को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर अंगुष्ठ छापा शाखा में नियुक्त मुख्य आरक्षी धर्मवीर, मुख्य आरक्षी शशिकांत आर्या, आरक्षी वीरेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी सुरभी यादव को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके किये गये प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts