बिना रजिस्ट्रेशन कागजात मानक विहीन और फर्जी डॉक्टर के सहारे कैसे चल रहा अबैध हॉस्पिटल, जिम्मेदारों पर खड़े हो रहे सवाल* 

बस्ती मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव निगम ने कहा ऐसे हॉस्पिटलों की जांच कर होगी कड़ी कार्यवाही

 

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती–सीएमओ साहब शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह बात वास्तव में सत्य है कि स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की वजह से जिले में अवैध क्लीनिक सेन्टरों व नर्सिंग होम की भरमार है! और स्वास्थ्य विभाग की यही उदासीनता बुद्धिजीवियों और आम लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है! और तो और कानून की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है! तो सवाल भी आपसे ही पूछा जाएगा! प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विकासखंड सल्टौआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली के अंतर्गत सेखुई भिरिया पेट्रोल पंप के सामने बिना लाईसेंस एवं बिना रजिस्ट्रेशन कागजात और बिना वैध डॉक्टर के ही अवैध रूप से लक्ष्मी हॉस्पिटल धड़ल्ले से चल रहा है!

अवैध हॉस्पिटल केवल दलालों के सहारे धड़ल्ले से चल रहा है अवैध क्लिनिक सेन्टर पर मौजूद दलालों द्वारा क्षेत्र के भोली भाली गरीब जनता को बहला फुसलाकर लाया जाता है! और इलाज के नाम पर गरीबो के जेब पर डाका डाला जा रहा है! स्वास्थ विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दिखावा हेतु कभी कभार छापेमारी करके एकाध अवैध क्लिनिक सेंटर को सील कर कानूनी कार्रवाई के नाम पर कोरम पूरा कर दिया जाता है! सूत्रों की माने तो निष्पक्ष जांच व प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण जिले में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल क्लिनिक सेंटर संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है! और स्वास्थ्य विभाग में बैठे जिम्मेदार घटना घटित होने के बाद ही कार्रवाई करना मुनासिब समझते हैं,

वो भी नाम मात्र की! ऐसा भी नहीं की स्वास्थ्य विभाग में बैठे जिम्मेदार लोगों को यह नहीं मालूम है कि जिले में अवैध रूप से कितने क्लिनिक सेंटर एवं नर्सिंग होम हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं! स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण अबैध क्लिनिक व नर्सिंग होम हॉस्पिटल बन्द होने के बजाय आये दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और आम जनमास की जेब और जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts