धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर अरुण कुमार
लक्सर. क्षेत्र के लक्सर गांव में डॉ बाबासाहब के नाम शोभा यात्रा निकाली गई कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरू रविदास सेना भारत रोहित गौतम तथा पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध, संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर और बुद्ध वंदना से किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पत्रकार रोहित गौतम ने कहा कि दुनियां में सबसे उच्च व सर्वोत्तम लिखित संविधान भारत को देकर बाबासाहब ने राष्ट्र पर उपकार किया है जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी को समान अधिकार प्राप्त हुए है। डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं को कपड़े व वयस्क मताधिकार का अधिकार तथा रिजर्व बैंक जैसी संस्था देकर देश को नई दिशा और गति देने का काम किया है।

उन्होंने राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग चुनाव के समय बाबासाहब के नाम पर वोट मांगते हुए दिखाई देते उन्हें डॉ. अंबेडकर का जन्मदिन भी मनाना चाहिए क्योंकि महापुरुष किसी जाति विशेष के न होकर सभी के पूजनीय होते है। गौतम ने सभी से अंधविश्वास, नशाखोरी को छोड़कर अपने बड़ों का सम्मान कर शिक्षित होने तथा भारतीय संविधान की रक्षा करते हुए उसमें निहित अधिकारों को प्राप्त करने की बात कही।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने सभी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर गांव का नाम रोशन करने की बात कही। आसपा नेता महक सिंह ने शिक्षा पर फोकस करते हुए सभी से शिक्षित होने की अपील की। बाबा साहब की झांकियां और गुरु रविदास जी की झांकियां रही ।
कार्यक्रम का सर्वेश कुमार एवं कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सत्यवीर कुमार एडवोकेट जसविंदर सिंह, हरबीर सिंह, महात्मा राजकुमार राहुल गौतम नाथीराम, प्रीतम यादव, विशाल कुमार समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।
