धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा
बस्ती–ऑल इण्डिया जन आन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने ईडी द्वारा सहारा इण्डिया के मुम्बई स्थित एमoबीo बैली में लगभग 1460 करोड रूपये की सम्पत्ति जप्त कर लिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है
कि सरकार इस सम्पत्ति की नीलामी कर सहारा के निवेशकों का भुगतान सुनिश्चित करे! प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से ऑल इण्डिया जन आन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने बताया कि मोर्चा द्वारा पिछले 5 वर्षों से निरन्तर सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष किया जा रहा है! सहारा के लगभग 13 करोड़ निवेशकों का लगभग ढाई लाख करोड़ का भुगतान लम्बित है! भुगतान के लिये एक पोर्टल भी शुरू किया गया ।

जिस पर निवेशकों ने इस उम्मीद के साथ अपना पूर्ण विवरण दिया कि उनका लबित भुगतान हो जायेगा किन्तु एक वर्ष से अधिक की अवधि बीत जाने के बावजूद अभी तक भुगतान की प्रभावी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी! उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया कि सहारा के सम्पत्तियों की नीलामी कराकर निवेशकों का वर्षों से लम्बित भुगतान सुनिश्चित कराया जाय! मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने बताया कि ईडी की कार्रवाई से और स्पष्ट हो गया।
कि सहारा ने किस प्रकार से निवेशकों को धोखा दिया! जिसमे से अधिकाधिक परिवार सड़क पर आ गये! उन्होंने मांग किया कि तत्काल प्रभाव से निवेशकों की राशि का वितरण सुनिश्चित कराया जाय! कहा कि ईडी की कार्रवाई पांच वर्षों के मोर्चा के संघर्षों की बड़ी जीत है!
