धारा लक्ष्य समाचार
नागल।
बजाज शुगर मिल सभागार में जिला गन्ना अधिकारी व मिल प्रबंधन के साथ गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की बैठक से कोई हल नहीं निकला। किसानों ने शीघ्र भुगतान न किए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

भाकियू रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में संगठन से जुड़े किसान शुगर मिल पहुंचे तथा पूर्व निर्धारित बैठक में जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार व मिल अधिकारियों से गन्ना भुगतान पर चर्चा की। गन्ना भुगतान पर करीब 2 घंटे चली चर्चा के बीच मिल अधिकारी द्वारा सितंबर तक माहवार गन्ना भुगतान किए जाने का लिखित आश्वासन दिया। लेकिन किसान जल्द भुगतान किए जाने पर अड़े रहे। वीरेंद्र सिंह ओहलान ने दो टूक कहा कि मिल प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते आज किसान तंगहाल है। स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है।
किसानों को अपने बच्चों का एडमिशन कराने को कर्ज लेना पड रहा है। इकाई पर गन्ना किसानों का करीब 196 करोड रुपए बकाया है। प्रशासन सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं करा पा रहा है। जिला गन्ना अधिकारी भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
इस दौरान संगठन ने गन्ना आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपते हुए मिल प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने की। बैठक में यूनिट हेड हरविश मलिक, डीसीओ सुशील कुमार, गन्ना महाप्रबंधक अनिल चौहान, एचआर अखिल राठी, महेश्वर शर्मा, सुनील शास्त्री, संजीव विश्वकर्मा, जितेंद्र चौधरी, गजेंद्र नौसरान, राहुल फौजी, रविंद्र सैनी, अजीत सैनी, बिल्लू त्यागी, आशीष चौधरी, अमित कुमार रहे।
