मुंबई से जौनपुर होते हुए छपरा तक साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन शुरू

जौनपुर: रेलवे की ओर से मुंबई से जौनपुर होते हुए छपरा तक साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन 27 मई तक संचालित की जाएगी। इस ट्रेन की टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है, ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं। जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार के अनुसार रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा 01029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर कल्याण, नासिक रोड, इटारसी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी होते हुए जौनपुर 08.35 बजे पहुंचेगी। जिसके बाद गाजीपुर सिटी, बलिया होते हुए छपरा 01.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01030 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 07.00 बजे प्रस्थान कर बलिया, गाजीपुर सिटी होते हुए जौनपुर से 11.45 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 01.30 बजे, प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, भुसावल जलगांव होते हुए तीसरे दिन नासिक रोड कल्याण जंक्शन होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 08.00 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए गए है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts