महोबा:भीषण गर्मी की मार अब जानलेवा साबित होने लगी है। शुक्रवार को महोबा रोडवेज परिसर में बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। गनीमत रही कि आग सवारियों के उतरने के बाद लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना महोबा डिपो की बस संख्या UP 95 T 4678 की है, जो मुस्कुरा से करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर महोबा पहुंची थी। जैसे ही बस रोडवेज परिसर में खड़ी हुई, उसमें से धुआं निकलने लगा और थोड़ी ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। परिसर में हड़कंप मच गया। इस दौरान आग बुझाने के लिए परिसर में लगे पानी के वाल्व काम नहीं आए, जिससे समय पर पानी नहीं मिल सका। मौके पर मौजूद रोडवेज कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

महोबा रोड़वेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डी के चौबे ने बताया कि बस मुस्कुरा से लौटी थी ड्राइवर वर्कशॉप पर गाड़ी की सूचना देंने के लिए गया था इसी दौरान आग लग गई उन्होंने बताया कि घटना तापमान ज़्यादा होने के वजह से हुई या कोई और बात है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। घटना की सूचना पर रोडवेज और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने मामले की जांच कर अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
