अपने छोटे भाई तथा मां पर इस युवक ने किया जानलेवा हमला

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। ट्रैक्टर लेकर जा रहे हैं एक किसान को सगे भाई ने रोकते हुए उन्हें जमकर धारदार हथियार से मारा पीटा हमलावरों ने वृद्ध महिला को भी नहीं बक्सा और उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। लहू लुहान हालात में पीड़ितों ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।बुजुर्ग मां पर बड़े तथा छोटे भाई पर भाई ने किया जानलेवा हमला

घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के रबड़हिया गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी संजय वर्मा पुत्र महेश ट्रैक्टर लेकर खेत में शनिवार करीब 4:00 बजे शाम को जा रहे थे तभी विपक्षी गांव के ही पुत्तन लाल, सपना, संगीता पत्नी पुत्तन उनकी पुत्री पुष्पा ने संजय वर्मा को ट्रैक्टर से उतार कर लाठी डंडा व फावड़े से हमला कर दिया बीच बराव कर रही 68 वर्षीय मां भगवान देई को भी उक्त विपक्षियों ने जमकर मारा पीटा।

पुलिस में घायलों का इलाज व मेडिकल कराने के बाद थाने लेकर चली गई है। खबर प्रेषण तक दूसरे पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली थी। पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts