लोगों में आक्रोश बढ़ता देख सीओ बोले अराजक तत्वों पर होगी कार्रवाई
धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह
गोला गोकर्णनाथ(खीरी)। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम बेलवा में अराज तत्त्वों ने फिजा बिगाड़ने की कोशिश करते हुए गांव के बाहर बीरबाबा स्थान पर बने हनुमान जी के मंदिर व माता दुर्गा के मंदिर में लगी मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई। इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए। तोड़ी गई मूर्ति को देखकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने लगा। आरोप है कि माहौल बिगाड़ने के लिए शरारती तत्वों ने मूर्ति तोड़ी है। हिंदू संगठनों के लोग भी पहुंच गए। मामला बढ़ता देख घटनास्थल पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गये।
ग्रामीणों का कहना है कि बेलवा गांव के बाहर बीरबाबा स्थान पर बने हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर काफी पुराना है। आसपास के लोग रोज इस मंदिर में पूजापाठ करने आते हैं। मंदिर के देख रेख करने वाले पुजारी जगदीश प्रसाद का आरोप है कि शुक्रवार की देर रात्रि को अराजक तत्वों द्वारा मंदिर का दरवाजा खोलकर उसमें लगी हनुमान जी और माता दुर्गा की मूर्ति को खंडित कर दी गई।
यह सिर्फ माहौल बिगाड़ने के लिए किया गया उन्होंने ने बताया कि आज सुबह जब हम मंदिर की साफ सफाई करने आये तो देखा कि माता दुर्गा के वस्त्र मंदिर के बाहर पड़े थे।जिसपर हमको शंका हुई तो आगे बढ़कर मंदिर में घुसे तो देखा की माता रानी की मूर्ति टूटी थी।फिर हम हनुमान जी के मंदिर में गये तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति भी तोड़कर मंदिर में बिखेर दी। इस घटना को लेकर गांव वालों को जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने हैदराबाद पुलिस व 100 नम्बर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद मौजूद ग्रामीणो व अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष डाक्टर सचिन पांडे व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीयूष शुक्ला ने पुलिस से कहा अराजक तत्वों के लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करे। देखते ही देखते माहौल भी बिगड़ने लगा।
घटना स्थल पर मौजूद गोला उपजिलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, मोहम्मदी पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह, गोला थाना प्रभारी चंद्र शेखर सिंह, हैदराबाद थाना प्रभारी प्रवीर गौतम अजान चौकी प्रभारी जेपी यादव ने ग्रामीणों से कहा जिसने भी मूर्ति तोड़ी है उस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए तोड़ी गई मूर्तियों को मंदिर से उठवाकर किसी नदी में प्रवाहित करने के लिए भेजा और उस स्थान पर दूसरी मूर्ति की स्थापना किए जाने की व्यवस्था करने पर ग्रामीण शांत हुये।

सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बेलवा गांव में बीर बाबा स्थान पर मंदिर में हनुमान जी और दुर्गा माता का मंदिर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर की मूर्ति को तोड़ा गया है इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाक्स………..
-
अराजक तत्वों द्वारा जोड़ी गई मूर्ति विसर्जन हेतु ले जाते हुए ग्रामीण मौके पर मौजूद मंदिर पुरोहित हिंदू संगठन के लोग और यूपी जिला अधिकारी व सीईओ।
