समाजवादी पार्टी ने गांव-गांव प्रचार अभियान किया, 2027 में सरकार बनाने की अपील

धारा लक्ष्य समाचार मोहम्मद सलीम

पलिया (कलां)20 अप्रैल 2025 पलिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामोंनौगवाँ वन घुसरी शंकर पुरवा त्रिलोकपुर मझगई एवं विष्णुपुर में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रिसाल अहमद ने घर घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया रिसाल अहमद ने ग्रामीणों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी की जनहितकारी योजनाओं विकास नीतियों और सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता को बताया उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन देने और प्रदेश में दोबारा समाजवादी सरकार बनाने की अपील की।

इस दौरान ग्रामीणों ने भी पार्टी के कार्यों को सराहा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया श्री अहमद ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा इस प्रचार अभियान को लेकर गांवों में खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में ग्रामीणों उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts