Jharkhand News: सहारा समूह के 5 पूर्व अधिकारियों पर CID का एक्शन, अभियुक्त बनाकर जारी किया नोटिश 

जमशेदपुर। झारखंड सीआइडी ने सहारा समूह सीआइडी ने पांच अन्य अधिकारियों को अभियुक्त बनाया है। साथ ही सभी के खिलाफ उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का भी नोटिस जारी किया जा रहा है। विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने इस मामले में लिखित शिकायत की थी।

इसमें कहा गया है कि इन अधिकारियों ने झारखंड राज्य के गरीब निवेशकों के पैसे को साजिश के तहत हड़पने की कोशिश की गई। सहारा इंडिया पार्टनरशिप फर्म के इन अधिकारियों ने पहले सोसाइटी गठन करने में मुख्य भूमिका निभाई और निवेशकों के पैसों को हड़पने के बाद अपना पद छोड़कर छोटे अधिकारियों को डायरेक्टर बनाकर सोसाइटी से अलग हो गए।

इनकी कार्यप्रणाली की जांच करना अतिआवश्यक है। इसमें सहारियन यूनिवर्सल सोसाइटी के पूर्व प्रबंध निदेशक सह चार्टेड एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार वाष्णेय, सहारा इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्यामवीर उर्फ एसवी सिंह, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत वर्मा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अलख सिंह व पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन कपूर शामिल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts