सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारत के संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती कस्बा बदोसरांय से सटे हुए ग्राम पंचायत रसूलपुर के अम्बेडकर पार्क में शिव प्रसाद वर्मा पूर्व डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई। जिसमे वक्ताओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एंव भारतीय संविधान रक्षक सेना भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री बाई फूले ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर बहुजन समाज के लिए खास कर महिलाओं के लिए भगवान से भी बढ कर हमारे बाबा साहेब अम्बेडकर थे। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान नही बचा तो कुछ भी नहीं बचेगा, संविधान बचेगा तो सब कुछ बच जायेगा।

संविधान को बचाने वाले बहुजन समाज के हितैषी होंगे। रत्नेश कुमार गौतम डायरेक्टर चाइल्ड हेल्थ राधेश्याम रावत पूर्व उप प्रमुख,राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया, आचार्य राजित राम रावत,प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश कुमार रावत, अक्षयवर नाथ कनौजिया बालचंद्र एडवोकेट,सी पी आजाद,रामरुप सोनकर, शेष कुमार वर्मा, राजाराम गौतम, फूल चन्द्र सोनकर गयाप्रसाद गौतम,रामशंकर खंण्ड शिक्षा अधिकारी, मंशाराम बाबू आदि ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।इस मौके पर अजय गौतमि, सुरेश नेता, अंकुर जायसवाल नासिर अंसारी धनलाल रावत एडवोकेट, अवधेश कुमार रावत, रामसिंह राम जी इंजीनियर राजू सिंह, लक्ष्मण सोनकर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
