मॉडल टाउन ईस्ट के सेंट्रल पार्क का सौंदर्यकरण कराया जाएगा-कर्नल टीपी त्यागी

गाजियाबाद : रविवार को मॉडल टाउन ईस्ट की आर डब्लू ए की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पार्षद अभिषेक चौधरी ने भी भाग लिया। मॉडल टाउन ईस्ट आर डब्लू ए के चेयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने सेंट्रल पार्क मे एक मास्ट लाइट, बच्चों के लिए पेरलल बार और स्विंग, नालियो की सफाई, बड़े पेड़ो की छटाई और पार्क मे पाथ वेज बनाने के लिए अनुरोध किया जिसे पार्षद ने जल्दी से जल्दी पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

बैठक में प्रस्ताव आया कि मॉडल टाउन ईस्ट के कुछ रैम्प नालियो की सफाई मे बाधा बन रहे है। पहले की तरह एक बार फिर सुझाव दिया गया कि मकान मालिक अपने रैम्प मे स्वयम ही एक खुलने वाला जाल 15 मई 2025 तक लगवा लें। इसके बाद इसे नगर निगम के संज्ञान मे सभासद द्वारा लाया जाएगा। मॉडल टाउन ईस्ट के पार्क के लिए एक समर्पित माली , पाइप लाइन से हो रही पानी की गंदी और कम सप्लाई और मुख्य सड़क मे पुलियो की मरम्मत के बिन्दु भी उठाए गए जिन्हे सभासद ने पूरा करने का भरोसा दिया।

 

राजीव वर्मा एवं अन्य द्वारा उठाये गए बिन्दुओ पर साहयक पुलिस कमिश्नर यातायात को एक पत्र लिखा गया। अंत मे यह निर्णय लिया गया की अगले माह मे मॉडल टाउन ईस्ट के पार्क का सौंदर्यकरण कराया जाएगा।

बैठक मे ज्ञानेन्द्र पाल त्यागी , निशांत गर्ग, अमर कुमार , राजीव अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल , राजीव वर्मा , राम अवतार जिंदल, कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी आदि शामिल हुए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts