सरसावा में एफ.बी.डी. ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 130 ने किया रक्तदान- उदयवीर सिंह

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर ।सरसावा क्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आज डी.सी. जैन इण्टर कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमे 150 से अधिक रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया और 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कुछ रक्तदाता स्वास्थ्य जाँच में अयोग्य पाए गए, जिन्हें भविष्य में दान के लिए प्रेरित किया जाएगा।शिविर संयोजक उदयवीर सिंह ने बताया कि यह शिविर सरसावा क्षेत्र के लिए रक्तदाताओ के लिए एक मिशाल बन चुका है।

भीषण गर्मी में लोगों का उत्साह दिखाता है कि क्षेत्र का हर वर्ग समाज सेवा के लिए तैयार है।ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि हमारा मिशन सहारनपुर को “100% स्वैच्छिक रक्तदान वाला जनपद” बनाना है। आज का शिविर इस दिशा में एक मजबूत कदम है। रक्तदान करने से न तो शरीर कमजोर होता है, न ही कोई नुकसान। यह एक पुण्य का काम है।संस्थापक सदस्य तरुण भोला ने बताया कि एफ.बी.डी. समाज को रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। रक्तदान कोई भी कर सकता है, बस जरूरत है हौसले की। आओ, हर 3 माह में रक्तदान करें और समाज को जीवन दान दें

वरिष्ठ संरक्षक श्री अश्वनी कुमार मित्तल ने जोर देकर कहा, रक्तदान वह महादान है जिसका कोई विकल्प नहीं। यह रक्त केवल मनुष्य के शरीर से मिल सकता है, फैक्ट्री से नहीं। आज के शिविर में एकत्रित रक्त थैलेसीमिया के मरीजों, दुर्घटना पीड़ितों और प्रसूताओं की जान बचाएगा।रक्तदान शिविर में सलमान राव, नवनीत सैनी, अभिषेक सैनी, राहुल, अनुज, वंदना पुंडीर, डिम्पल, खुशी बंसल, प्रवीण, मोहम्मद जुबैर, इरफान, नवाब, सादिक आदि ने भाग लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts