धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
सहारनपुर: थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के नेतृत्व में 20 अप्रैल 2025 को नशा तस्करी और अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 235 ग्राम अवैध चरस और दो नाजायज चाकू बरामद किए। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुस्तकीम पुत्र नईम (निवासी खानाआलमपुरा, थाना जनकपुरी) को सकला पुरी रोड, हनुमान चौराहा से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 120 ग्राम चरस बरामद हुई।
मुकदमा संख्या 163/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। मुस्तकीम ने पूछताछ में बताया कि वह चरस रसूलपुर की एक महिला से खरीदता था और कुछ खुद इस्तेमाल कर बाकी बेच देता था। गिरफ्तार करने वाली टीम: उ.नि. नरेंद्र सोलंकी, हे.का. रविंद्र कुमार, हे.का. फारुख अली, का. हरिओम. इसके अलावा पुलिस ने साहिल पुत्र गुलफाम अहमद (निवासी पुल खुमरान, थाना कोतवाली नगर) को कच्चा 62 फुटा रोड से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 115 ग्राम चरस बरामद हुई। मुकदमा संख्या 161/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज हुआ। साहिल ने कबूला कि वह नशे का आदी है और चरस बेचकर कमाई करता है।
गिरफ्तार करने वाली टीम: उ.नि. ललित तोमर, हे.का. कमल कौशिक, हे.का. संदीप कुमार, हे.का. जगदीश कुमार। इसके अलावा पुलिस ने मनीष पुत्र ओमप्रकाश (निवासी चकहेडी जनता रोड, थाना जनकपुरी) को अंगुरी मस्जिद की गली से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। मुकदमा संख्या 162/25, धारा 4/25 आयुध अधिनियम दर्ज किया गया। मनीष ने बताया कि वह चाकू डराने-धमकाने के लिए रखता था। गिरफ्तार करने वाली टीम: उ.नि. राजकुमार त्यागी, हे.का. संदीप कुमार, का. दुर्गेश कुमार। इसके अलावा जिलाबदर शातिर अभियुक्त नावेद पुत्र तहसीन (निवासी झोंटेवाला, थाना मण्डी) को वाल्मीकि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।

उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। मुकदमा संख्या 164/25, धारा 4/25 आयुध अधिनियम और 3/10 गुण्डा एक्ट दर्ज हुआ। नावेद का लंबा आपराधिक इतिहास है।
गिरफ्तार करने वाली टीम: उ.नि. ललित तोमर, हे.का. कमल कौशिक, हे.का. संदीप कुमार, हे.का. जगदीश कुमार।
थाना प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
