एआरटीओ ई रिक्शा चालकों को हाईवे पर अपने वाहन न चलाने की दी चेतावनी

एआरटीओ ई रिक्शा चालकों को हाईवे पर अपने वाहन न चलाने की दी चेतावनी

एआरटीओ ने ओवरलोडिंग एवं क्षमता से अधिक सवारियां बैठक संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

पीलीभीत।एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा ओवरलोडिंग एवं क्षमता से अधिक सवारियां बैठक संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चेकिंग के दौरान जनपद के विभिन्न भागों से गुजर रहे माल वाहनों एवं यात्री वाहनों की सघन चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान चार माल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल रेता,बजरी,सीमेंट इत्यादि का परिवहन करते पाए गए।इनके विरुद्ध सीज की कार्रवाई करते हुए इन्हें ललोङी खेड़ा पुलिस चौकी में निरुद्ध कर दिया गया।इसी प्रकार क्षमता से अधिक सवारी, बिना टैक्स,बिना फिटनेस 04 वाहन संचालित होते पाए गए जिनके विरुद्ध सीज एवं चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई गई।उक्त कार्रवाई के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश भर में अवैध एवं पंजीकृत ई रिक्शा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ई-रिक्शा वाहनों के लिए प्रतिबंधित हाईवे पर 04 अपंजीकृत ई रिक्शा संचालित होते मिले, जिस पर उनके विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि ई रिक्शा वाहन हाईवे पर चलने के लिए अनुमन्य नहीं है। हाईवे पर भारी वाहनों एवं तेज गति से चलने वाले निजी वाहनों का निरंतर आवागमन होता रहता है, जिससे ई-रिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है।उन्होंने ई रिक्शा चालकों को हाईवे पर अपने वाहन न चलाने की चेतावनी दी।परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से 1,85,000 प्रशमन शुल्क वसूला गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts