सिविल चौकी इंचार्ज की दिखी इंसानियत, लोगों ने की जमकर तारीफ

किसान नेताओं ने गरीब छात्राओं को चौकी इंचार्ज के प्रयास पर दी नई सायकिलें

बाराबंकी यूपी। कोतवाली नगर अंतर्गत बस अड्डा स्थित सिविल चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव अपनी जनहित की भावना के चलते एक बार फिर लोगों की वाहवाही के चलते चर्चाओं में हैं। तो वही भाकियू दशहरी जिलाध्यक्ष निहाल सिद्दीकी के सहयोग से दूर से जनेस्मा महाविद्यालय शिक्षा के लिए आने वाली दो गरीब छात्राओं को नई सायकिल मिलने पर जो खुशी नजर आयी उससे तमाम लोग वर्दी और किसान संगठन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बताते चलें कि रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित जवाहर लाल महाविद्यालय की बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं की सायकिल परीक्षा के दौरान कहीं गुम हो गई थी। जिससे दोनों छात्राओं की परेशानी पर आसपास के लोगों ने भी ढ़ूंढ़ने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सिविल चौकी इंचार्ज संजय यादव ने जब छात्राओं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत जरहरा ग्राम निवासी कोमल पुत्री लखन्दर व थाना व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ग्राम जहांगीराबाद निवासिनी सीता पुत्री सुरेश को सायकिल खोने के चलते विह्वल देखा व गरीब होने की भी जानकारी मिली तो समाजसेवियों से गरीब छात्राओं की मदद के लिए प्रयास किया। जानकारी होते होते जब युवा समाजसेवी व भाकियू दशहरी जिलाध्यक्ष निहाल सिद्दीकी को हुई तो उन्होंने मदद का आश्वासन दिया।

जिसके बाद सोमवार को अपराह्न भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन,
प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष बाराबंकी निहाल अहमद सिद्दीकी, अयोध्या मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद जुनेद,
एडवोकेट आसिफ सभासद,
नजर (समाजसेवी) के तरफ से दोनो गरीब छात्राओं को नई सायकिल खरीद कर प्रदान की। नई सायकिल मिलने पर जो असीम खुशी छात्राओं को हुई उसे देखकर निहाल सिद्दीकी ने कहा कि छात्राओं की खुशी से हो फीलगुड का अहसास उन्हें हुआ है उसको शब्दों में बयान करना मुश्किल है।

मौके पर चौकी इंचार्ज संजय यादव, भाकियू दशहरी अयोध्या मंडल महामंत्री सुशील कुमार यादव,
अयोध्या मंडल प्रवक्ता गुलजार वारसी, रंजीत कुमार, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद दानिश के साथ साथ सिविल चौकी स्टाफ व तमाम समाजसेवी आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts