धारा लक्ष्य समाचार राकेश यदुवंशी
बेलरायां (खीरी) यूपी। बेलरायां कस्बे में स्थित विद्या भारती सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज बड़े ही धूमधाम से पृथ्वी दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने पृथ्वी दिवस पर विस्तार से भैय्या बहनो को बताया। उसके पश्चात भौतिक विज्ञान प्रवक्ता विपिन कुमार ने पृथ्वी दिवस पर बताया की पृथ्वी को पॉलिथीन मुक्त बनाना है ।

इसका पहला कार्यक्रम सन 1992 मे ब्राजील के रियो डी जेनेरिया मे हुआ था और साथ मे यह भी बताया की सभी भैय्या बहन अपने परिवार के सभी सदस्य के जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाए जिससे की पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बना सके। विद्यालय के आचार्य विपिन कुमार ने बड़े ही सरलता के साथ भैया बहनों को समझाया कि पृथ्वी को एक बड़ा घर बताया जिसमें हम सब रहते हैं इसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है ।
इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए पेड़ों की सहायता से हमें फल फूल सब्जी दवाई लकड़ी छाया और हवा मिलती हैं पृथ्वी से जल मिलता है पृथ्वी पर हम सब रहते हैं इसलिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए तभी तो हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहेगी। अंत मे स्लोगन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
