लगभग पांच लाख रुपए की फर्जी एम० बी० ग्राम पंचायत पैड़ा में मनरेगा भ्रष्टाचार

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती–विकासखंड रुधौली अंतर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा में जूनियर हाई स्कूल के बगल पोखरा खुदाई कार्य में मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार 165 मजदूरों की फर्जी हाजिरी के सहारे लगभग पाँच लाख रुपए की एम०बी० की गई है! जिम्मेदार अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।

जानकारी होने के बावजूद भी कहीं ना कहीं उनकी ही मिलीभगत होने से नही रुका फर्जी हाजिरी का सिलसिला और लगभग 5 लाख रुपये की एम0 बी0 हो चुकी है, एवं उसी पोखरा खुदाई कार्य में दोबारा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी की वजह से पंचायतीराज विभाग के आला अधिकारी सवालों के घेरे में हैं! प्राप्त समाचार के अनुसार विकास खण्ड रुधौली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा मे जिम्मेदारों की मिलीभगत से मनरेगा मजदूर धरातल पर नही कागजों में रहे उपस्थित जबकि धरातल पर मजदूरों की संख्या शून्य थी ।

जिसको लेकर मीडिया टीम ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था! जिम्मेदार की जानकारी में होने के बाद भी जूनियर हाई स्कूल के बगल पोखरा खुदाई कार्य में 165 श्रमिको की फर्जी हाजिरी बेधड़क तबतक लगती रही जबतक मस्टरोल पूरा हुआ! मस्टरोल पूरा होने पर लगभग 5 लाख रुपये की एम ०बी० भी हो चुकी है! अधिकारियों की दरियादिली से उसी साइड पर फिर से 30 मजदूरो के नाम से जारी मस्टरोल में फर्जी तरीके से हाजिरी लग रही है!

एक बार फिर मीडिया टीम के जमीनी पड़ताल में एवं ग्रामीणो के मुताबिक धरातल पर एक भी मजदूर काम करते नहीं दिखे है धरातल से नदारद रहे मजदूरों की हाजिरी रजिस्टर मे जिस प्रकार से चल रही है और ब्लाक प्रशासन जानबूझ कर अनजान बना है एवं मजदूरों की कागजों मे उपस्थिति दिखाकर सरकार के धन का बंदरबॉट किया जा रहा है! यह मामला ग्रामीणों मे चर्चाओं का बाजार गर्म है! रुधौली ब्लॉक के जिम्मेदारों के द्वारा जानबूझकर अनजान रहना ग्राम पंचायत पैड़ा भ्रष्टाचार में तबदील हो रहा है!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts