धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ
तुलसीपुर क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के बैनर तले मंगलवार को हरैय्या तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर उपस्थित रहे। घंटो चले धरना प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अनुराग कश्यप के द्वारा समाज पर अपमानजनक टिप्पणी का जमकर विरोध किया।

इसके उपरांत जुलूस निकाला गया अनुराग कश्यप मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर लोग तहसील कार्यालय पहुंचे। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने अनुराग कश्यप द्वारा की अक्षम्य टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को दिया जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया ।
कि ज्ञापन आज ही उचित माध्यम द्वारा प्रेषित कर दिया जाएगा। उक्त अवसर पर योगेन्द्र विश्वनाथ त्रिपाठी हैप्पी मिश्रा, सुरेश पांडे, मिथिलेश गिरी, राजेश तिवारी, मिंकु मिश्रा, मुकेश पांडे, अवधेश कुमार शुक्ला, अमित मिश्रा, योगेश त्रिपाठी सहित सैकड़ों सजातीय वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
