डीएम ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

डीएम ने छात्रों से गणित, सामान्य ज्ञान के सवाल पूछ परखी शैक्षिक गुणवत्ता, शैक्षिक स्तर में सुधार लेने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने का दिया निर्देश

विद्यालय में एनरोलमेंट के सापेक्ष बच्चों की कम उपस्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी, उपस्थिति बढ़ाए जाने के दिए निर्देश

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ शासन की मंशानुरूप जनपद में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शिक्षण एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किए जाने को डीएम पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड बलरामपुर के ग्राम धुसाह में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धुसाह का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका, कंपोजिट ग्रांट रजिस्टर, छात्रों की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन किया।

उन्होंने विद्यालय में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष कम उपस्थित पर नाराजगी व्यक्त की एवं नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया।

विद्यालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न पाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की, विद्यालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने रसोई घर का निरीक्षण कर छात्रों को मेनू के अनुसार भोजन मिल रहा है अथवा नहीं इसका जायजा लिया। उन्होंने छात्रों से भी मिड डे मील में मिल रहे भोजन का फीडबैक लिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं मेनू के अनुसार भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान उन्होंने कक्षा 06, 07 एवं 08 के छात्र-छात्राओं से गणित, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ कर शैक्षिक गुणवत्ता को परखा।

डीएम पवन अग्रवाल शिक्षकों को शैक्षिक स्तर में सुधार लाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts