धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर यूपी। आज मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम विश्व विद्यालय की माननीय कुलपति प्रो विमला वाई एवं मुख्य अतिथि आचार्य राजेंद्र अटल लोकतंत्र सेनानी पूर्व चेयरमैन कृषि उत्पादन मंडी समिति सहारनपुर जनपद ने हवन पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उसके बाद कार्यक्रम पौधा रोपण का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें तुलसी, मरवा, मीठी नीम, गिलोय, पुनर्नवा, दूधी, सहजन, स्टीविया, एलोवेरा, लेमन ग्रास इत्यादि के पौधे लगाए गए तथा इसके प्राकृतिक और आयुर्वेदिक लाभ के बारे में मुख्य अतिथि आचार्य राजेंद्र अटल जी ने बताया साथ ही विश्व विद्यालय को बधाई भी दिया कि विश्व विद्यालय अपने धरा के लिए सचेत है और आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रकृति संरक्षण का संदेश दे रहा है।

इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो विमला वाई ने भी कहा कि प्रकृति का अभिन्न अंग है हम, प्रकृति का अनादर कर के हम अपने अस्तित्व को खो देंगे हम , स्वयं को प्रकृति को समर्पित कर दे तो नई पीढ़ियों को धरा पर रहने देंगे हम। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र मां शाकुंभरी देवी का रंगोली की आकृति थी जिसको पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से तैयार विभिन्न प्रकार के सब्जियों के द्वारा किया गया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर विश्व विद्यालय परिसर तथा उससे संबंध महाविद्यालयों जिसमें मुख्य रूप आई पीस कॉलेज, जेबी जैन कालेज, मुन्ना लाल गर्ल्स कॉलेज के छात्रों ने पेंटिंग, पोस्टर और वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मैटीरियल से निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मितिका चौहान ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टर विजय प्रताप सिंह, डॉक्टर ममता, डॉक्टर कमलप्रीत, डॉक्टर सुधांशु कुमार सिंह, डॉक्टर संदीप, डाक्टर अर्चस्वी, अनु कौशिक, मानव, प्रतिभा, पारुल,डॉक्टर सुनील कुमार, शिक्षक एवं छात्रों उर्वशी, नमन, प्रज्ञा, कामिनी, रजत, वीरेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।
