वैश्विक नेताओं ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, भारत के साथ दिखाई एकजुटता

रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के अलावा दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। वैश्विक नेताओं ने भारत के साथ अपनी गहरी सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त करते हुए सभी तरह के आतंकी कृत्यों पर विरोध जताया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के लिए अमेरिका के अटूट और दीर्घकालिक समर्थन पर जोर दिया। वहीं हमले के समय भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकवाद विरोधी प्रयासों के लिए रूस के दृढ़ संकल्प की पुष्टि की और भारतीय लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी हमले की कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों के खिलाफ हमले किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य हैं। यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि काजा कालास ने जघन्य आतंकी हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। संयुक्त अरब अमीरात और जर्मनी के विदेश कार्यालय ने इसे क्रूर हमला करार देते हुए गहरा दुख जताया।

इसके अलावा भारत के पड़ोसी और सहयोगी देशों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली, श्रीलंका के विदेश मंत्रालय और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शोक की इस घड़ी में भारत के प्रति अपने देशों के दृढ़ और अटूट समर्थन की पुष्टि करते हुए हार्दिक संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा, एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सखना, डेनमार्क के पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों के नेताओं ने एकजुटता के मजबूत बयान जारी किए।

बता दें कि पहलगाम के एक टूरिस्ट प्लेस पर मंगलवार दोपहर आतंकियों के हमले में करीब 27 लोगों (आंकड़ा बढ़ भी सकता है) की जान चली गई, जिसमें सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के पर्यटकों की थी। हमले के बाद बुधवार को कश्मीर दौरे पर गए गृह मंत्री शाह ने कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts