धारा लक्ष्य समाचार
“बहराइच में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने दो निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक और पांच आरक्षियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।”
“अपराध शाखा थाना रिसिया में तैनात मनोज कुमार यादव को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। राम प्रकाश यादव को यातायात का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
“उप निरीक्षकों में बशीरगंज चौकी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता को स्वाट में भेजा गया है। राजेश शुक्ला को यातायात से कोतवाली नगर और रवींद्र प्रताप को पुलिस लाइन से जिला अस्पताल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। शशि प्रताप सिंह को कानूनगोपुरा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
“विनय पांडे को रायपुर राजा चौकी और महेंद्र प्रताप सिंह को बख्शीपुरा जीआईसी चौकी का प्रभार दिया गया है। स्वाट टीम में पांच नए आरक्षियों की नियुक्ति की गई है। इनमें अजीत चंद्र, विष्णु प्रताप सिंह, राहुल बाजपेई, अंकुर यादव और अमित कुमार यादव शामिल हैं।”
