धारा लक्ष्य समाचार
लखीमपुर (खीरी)।कहते हैं कि प्यार अंधा होता है इसी कहावत को लेकर लखीमपुर खीरी में लाल जोड़ा और सुहाग की लाल चूड़ियां पहनकर मुस्लिम युवती मंदिर पहुंची। जहां मुस्लिम युवती ने दोनों परिवारों की मौजूदगी और सहमति से धर्म परिवर्तन कर अपना नाम बदला और बाद में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए। नव युगल को आशीर्वाद देने के लिए वर वधू पक्ष के तमाम लोग मौजूद रहे। वैवाहिक संस्कार लखीमपुर शहर के फारेस्ट कॉलोनी स्थित मंदिर में सम्पन्न कराए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले दोनों ने परिजनों की रजामंदी से कोर्ट मैरिज कर लिया था। जिसके बाद हिन्दू रीति रिवाजों के अनुपालन के क्रम में दोनों परिवारों के लोग युगल के साथ लखीमपुर शहर में फारेस्ट कॉलोनी स्थित मंदिर पहुंचे। इस दौरान निजहत ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सोनम किया।
आचार्य ने विधि विधान से निजहत से सोनम बनी युवती और हिमांशु की वैवाहिक रस्में पूरी कराई। इस मौके पर दोनों परिवारों के लोग मौजूद रहे और नव युगल को आशीर्वाद दिया। मन्दिर में वैवाहिक रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन बनी सोनम अपनी ससुराल पहुंची। वहां उपस्थित परिवार के अन्य लोगो ने बहु का स्वागत सम्मान किया । हिंदू रीति रिवाज तथा परिवार जनों का स्वागत सम्मान देखकर सोनम जो पूर्व निजहत थी उसने कहा ये सुख ये स्वागत उस मजहब में कहां।
