Lakhimpur Kheri: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,आतंकवाद का फूंका पुतला

धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह

लखीमपुर (खीरी)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् , लखीमपुर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अभाविप कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए नगर के श्रीराम चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया।

इस दौरान जिला संयोजक अजय पाण्डेय ने कहा कि भारत की सहनशीलता को कमजोरी न समझा जाए। आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना समय की मांग है। अभाविप केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और सीमापार से हो रहे आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाए। नगर मंत्री सौम्य शुक्ला ने कहा कि अभाविप राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता एवं आत्मसम्मान के साथ हमेशा खड़ी रही है ।

और आगे भी हर प्रकार के देशविरोधी तत्वों का विरोध करती रहेगी। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा , जिला सह संयोजक सुधांशू प्रजापति, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पार्थ मिश्रा, तहसील सह संयोजक अभय ,पायल, सोनम, विराट, शिवा, दिव्यांश युवराज, कृष्णा गुप्ता,कुणाल, श्यामजी,जीत , निर्देश, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts