नगर के वार्ड नंबर 17 में जल निगम द्वारा एक ऐसा ओवरहेड टैंक बनाया जा रहा है,जिससे 24 घंटे लोगों को साफ व स्वच्छ जल मिलेगा। बुधवार को पालिका चेयरमैन बबीता तोमर ने इस कार्य का शुभारंभ किया।
नगर के वार्ड नंबर 17 में एक ओवर हेड टैंक व नया नलकूप का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बुधवार को पालिका चेयरमैन बबीता तोमर ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस ओवरहेड टैंक से वार्ड 17 के लोगों को 24 घंटे साफ और स्वच्छ पानी मिलेगा। बकौल बबीता तोमर नगर के लोगों को साफ पानी,सफाई व अन्य सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

नगर में पानी की नई पाईप लाइन डाली जा रही है। इसके अलावा गैस की पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। इस कार्य के पूरा होने के बाद नगर के सभी छोटी बड़ी सड़कों पर निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। नगर के बाजारों से लेकर गल्ली मोहल्लों तक लाइटें लगाई जा रही है।
बड़ौत में बिजरौल रोड से लेकर गुराना रोड तक मीरापुर राजवाहे की पटरी का निर्माण कराया जा रहा है। इस पटरी के बनने से नगर को जाम से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर रालोद नेता अश्वनी तोमर, शौकीनपाल,डॉ. वरुण तोमर,कुसुम सभासद आदि थे।
