Barabanki: बम्भौरा लोदी में पैसों के लेनदेन से लेकर चकमार्ग के मुद्दों का समाधान

ग्राम चौपाल में सुनी गईं लोगों की समस्याएं

बाराबंकी यूपी। नवागत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर मंगलवार सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के बम्भौरा लोदी गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर जैदपुर संतोष कुमार सिंह ने की। इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इंस्पेक्टर ने माइक पड़कर सभी को संबोधित किया।‌ अपराध से संबंधित कई जानकारियां को साझा किया।

चौपाल में गुड्ड पुत्र कलमलेशचंद और हनुमान पुत्र रामनाथ के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद सुलझाया गया। ग्रामीणों द्वारा चकमार्ग की शिकायत पर राजस्व और पुलिस टीम भेजकर समाधान किया गया।

अधिकारियों ने ग्राम अपराध रजिस्टर में दर्ज विवादों की समीक्षा की। हिस्ट्रीशीटर सर्वेश सिंह उर्फ शानू और कृष्ण बहादुर उर्फ उस्ताद से पूछताछ की गई। शस्त्र धारकों के लाइसेंस की भी जांच की गई।

ग्रामीणों को साइबर क्राइम और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1076, 108 और 1930 की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने ग्राम चौपाल योजना के महत्व को भी समझाया और सतर्क रहने की सलाह दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts