Bagpat Badhout:सर्व समाज खाप चौधरी ने दंडात्मक कार्यवाही की मांग

सर्व समाज खाप चौधरी ने दंडात्मक कार्यवाही की मांग  बडोत तहसील क्षेत्र के गुराना गांव में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता चौधरी 84 देश खाप ब्राह्मण समाज पंडित सुभाष चंद्र शर्मा ने की और संचालन ओमवीर दरोगा ने किया पंडित ओंकार भारद्वाज चौधरी थांबा पट्टी बारु ने कहा कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों के प्रति आए बड़े आदमी टिप्पणी की है ।

उसे पर सरकार धनात्मक कार्रवाई करें और अनुराग कश्यप सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो सर्व समाज के सहयोग से हम सड़कों पर उतरेंगे पंडित जगदीश शर्मा एवं हरिओम भारद्वाज ने कश्मीर में आतंकवादी द्वारा हमला हिंदुओं पर का आगे बहुत नींदनीत है सरकार एक तिहाई सेवा के सुपुत्र करके आतंकवाद का सफाया करें सभी चौधरी ने कश्मीर में आतंक हिंदुओं पर आतंकवादी हमले पर दुख व्यक्त किया मीटिंग में श्याम बिहारी शर्मा राजनीत सैंपल शर्मा विजेंद्र भारद्वाज पूर्व तहसीलदार नरेंद्र शर्मा पूर्व प्रधान किरठल चौधरी वेद प्रकाश चौधरी ।

ओमवीर दरोगा शिवकुमार शर्मा थम्बा बिजरोल रजनी शर्मा गांव पूसार चौधरी महेंद्र चौहान खाप चौधरी राम महर में सेन समाज सुभाष बावली चौधरी चौधरी हरीभजन शर्मा थांबा पट्टी महर दीपक शर्मा सुरेन्द्र शर्मा बिनौली ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा नंगल गांव नंगल अध्यक्ष विक्रम प्रधान दिनेश शर्मा अध्यक्ष सोनू शर्मा गांव बाजितपुर जसपाल चौधरी चौधरी यशपाल तोमर बिजरोल विनय शर्मा चौधरी विनय शर्मा थांबा पूसार ने विचार प्रकट किया।

गुराना गांव में पंडित सुनील शर्मा के निवास पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज 84देश खाप चौधरी पंडित सुभाष शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश परंपरा है हम अनुराग कश्यप के विवादित बयान की घोर निंदा करते हैं

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts