Barabanki UP:पंचायत भवन पर अवैध कब्जा टेंट हाउस का सामान जमा, ताला बंद मिला भवन; ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

बाराबंकी उत्तर प्रदेश। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के सराय पुरखों में स्थित पंचायत भवन बुधवार दोपहर 12:25 बजे तक ताला बंद मिला। भवन में टेंट हाउस का अवैध कब्जा देखा गया। कमरे में कुर्सियां, बरामदे में बिस्तर वाला तख्त, मैदान में अतिरिक्त तख्त और ट्रैक्टर समेत टेंट हाउस की सामग्री रखी हुई थी। खिड़की में टेंट हाउस की हैलोजन लाइट भी लगी मिली।

पंचायत सहायक फिरोज ने पहले प्रधान द्वारा चाबी न देने की बात कही। बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि चाबी टेंट हाउस के अतिक्रमणकर्ता के पास है। सचिव पुनीत कुमार का कहना है कि तीन दिन पहले पंचायत भवन में बैठक हुई थी और साफ-सफाई कराई गई थी। उन्होंने टेंट हाउस के कब्जे से इंनकार किया और कहा कि हैलोजन लाइट जंगली जानवरों से बचाव के लिए लगाई गई है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है

कि पंचायत भवन अक्सर बंद रहता है। पंचायत सहायक और सचिव नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते। इस कारण उन्हें फर्मा रजिस्ट्री, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाओं के लिए बाहरी जन सेवा केंद्रों पर जाना पड़ता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts