Barabanki UP: आंधियों में क्षतिग्रस्त हुए बिजली के खंभा लगाने का मरम्मत कार्य पूरा हुआ

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र में आई आंधी पानी से क्षतिग्रस्त हुए बिजली के खंभों के लगाने का मरम्मत कार्य पूरा हुआ। उपखंड अधिकारी अभिषेक मल्ल ने मौलाबाद, बेचूपुरवा और पेरी गांव में किये गए कार्यों का निरीक्षण किया।

एसडीओ ने विद्युत कर्मचारियों के साथ खड़े होकर बिजली के खंभे व तार लगवाकर आपूर्ति बहाल करवाया। विद्युत विभाग के कर्मचारी खंभों की मरम्मत के साथ-साथ तारों को भी दुरुस्त किया।उपखंड अधिकारी अभिषेक मल्ल ने बताया कि सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

गांवों में कुछ उपभोक्ताओं के यहाँ अभी सप्लाई नही जा रही है वहां भी विद्युत कर्मचारी पहुच लगातार काम कर रहे हैं।इस अवसर पर विद्युत कर्मचारी सुशील कुमार, मोहित कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts