Barabanki UP : चोरी की दो घटनाओं का अनावरण, आटोलिफ्टर गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल बरामद

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर एक आटोलिफ्टर कृष्ण कुमार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी ग्राम महुआमऊ थाना जहाँगीराबाद बाराबंकी को राजकीय इण्टर कालेज के पास थाना कोतवाली नगर बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।

पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर रेकी करने के उपरान्त मोटर साइकिल चोरी किया जाता है तथा चोरी किए मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट को बदल कर बाराबंकी के आसपास जनपदों में सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है। अभियुक्त द्वारा मोटर साइकिल 01 वर्ष पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत तहसील से चोरी किया गया था, जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत है एवं मोटर साइकिल को 04 माह पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राना थाना कोतवाली नगर, उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, हे0का0 संजय यादव, हे0का0 जयशंकर पाण्डेय, का0 धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, का0 पवन परमार आदि रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts