Barabanki Uttar Pradesh: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुरुआत 24 अप्रैल 1993 को हुई, जब 73वां संविधान संशोधन अधिनियम लागू

रामसनेहीघाट।बाराबंकी ब्लॉक बनीकोडर के क्षेत्र सनौली मे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुरुआत 24 अप्रैल 1993 को हुई, जब 73वां संविधान संशोधन अधिनियम लागू हुआ। इस संशोधन के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा मिला और पूरे देश में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली को अपनाया गया।

भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 2010 में पहली बार इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में घोषित किया और तब से हर साल 24 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार वर्मा, लेखपाल अंकित सिन्हा, पंचायत मित्र प्रेम वर्मा, अमन वर्मा, मनोज कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार, रोमित वर्मा, शिवम, समेत गांव के लोग मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts