जनपद लखीमपुर खीरी के पड़रिया तुला में आतंकी हमले से आक्रोशित युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली पाकिस्तान मुर्दाबाद नारो के साथ कहा मोदी जी बदला लो
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए बेकसूर 27 लोगों की मौत से देशभर में आक्रोश है। आतंकी हमले का आक्रोश बिजुआ इलाके में भी देखने को मिला।
आक्रोशित युवाओं ने आतंक के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग को लेकर पड़रिया कस्बे में आक्रोश रैली निकाली
भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की अगुआई में पड़रिया कस्बे के दर्जनों युवा सड़को पर उतर आए और आतंकवादी घटना का पुरजोर विरोध करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए,

आक्रोशित युवाओं ने कहा मोदी जी राशन भले एक माह बन्द कर दो पर आतंक का खात्मा कर देशद्रोहियों को ऐसी सजा दो की मिशाल बन जाये युवाओं ने मारे गए बेकसूर लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
इसके बाद पूरे कस्बे में कैंडिल मार्च निकालते हुए बाजार स्थिति शहीद स्मारक पर इसका समापन किया
इस दौरान विजय सिंह,पल्लू वर्मा,विजय करन,सुमन वर्मा,कमलेश कश्यप,दिनेश गुप्ता,सुनील।बाथम, सलीम खान,एहसन अंसारी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से जिला ब्यूरो चीफ अन्तिम सिंह की रिपोर्ट।
