Barabanki:संत निरंकारी संगत बाराबंकी ने किया सैकड़ों की संख्या में रक्तादान

बलिदानी सन्तों की स्मृति में मनाया गया मानव एकता दिवस

बाराबंकी : संत निरंकारी मण्डल के युग प्रवर्तक बाबा गुरवचन सिंह जी व उनके अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह जी और मिशन के बलिदानी संतो की स्मृति में शहादत दिवस 24 अप्रैल को “मानव एकता दिवस “के रूप मे मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी गुरुवार को संत निरंकारी सत्संग स्थल आवास विकास कालोनी मे 10 बजे से 12.30 बजे तक विशेष सत्संग का आयोजन बाराबंकी इकाई के प्रमुख एस एन सिंह मुखी और सेवादल इंचार्ज सल्पू राम के नेतृत्व में किया गया, ।

जिसमें अमेठी से महात्मा राम सजीवन ने उपस्थित भक्तों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि मानव सेवा सर्व श्रेष्ठ सेवा है,इसलिए मानव जीवन पाकर हमें इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए।इस अवसर पर नर सेवा नारायण सेवा का भाव लिए “रक्तदान शिविर “का भी आयोजन भी किया गया।

जिसमें जिला चिकित्सालय बाराबंकी ब्लड बैंक की प्रशिक्षित टीम द्वारा ब्लड एकत्र किया गया। सेवादल के सैकड़ों सदस्यों एवं संगत के 45 महात्माओं ने रक्तदान करके मानव कल्याण के लिए मानवता का संदेश दिया। सत्संग के बाद ब्रह्मज्ञान भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम लंगर के साथ संपन्न हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts