सिरौलीगौसपुर बाराबंकी कोटवाधाम चौराहे पर कैंडल मार्च निकाल कर युवाओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद के लगाए नारे- 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई पर्यटकों पर आतंकी हमले से सभी रोष में दिखे।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में घूमने को गए पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमला कर धर्म और नाम पूछकर उन्हें मार दिया गया। जो की सभी बेकसूर थे। हत्या के बाद पूरे देश मे उबाल है। और भारत सरकार से खून के बदले खून की कार्यवाही की मांग कर रहें है।

इसी को लेकर सिरौलीगौसपुर तहसील के कोटवाधाम में कैंडल मार्च निकाल कर निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मौजूद युवाओं में गुस्सा भी था। वह आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए साथ ही मौत के बदले मौत की मांग की। यह कैंडल मार्च कोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कॉलेज से चौराहे तक निकाला गया। जिसमें सभी युवा इसको लेकर आक्रोशित नजर आए। और पाकिस्तान लगातार नारेबाजी कर सभी प्रकार के समझौते हमेशा के लिए बंद कर उसको सबक सिखाने की मांग की गई।
सभी ने मारे गए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर दुर्गेश कुमार दीक्षित, प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश कुमार रावत कवि प्रेम नारायण वर्मा (प्रेमजी) अभिषेक पाण्डेय, अंकित श्याम बाबू अनूप सिंह, दुर्गेश सिंह, रवि वर्मा, दीपू यादव, अजय रावत, रिंकू महराज सचिन बाल्मीकि, राजेश कुमार सतीश कुमार साहेब प्रसाद यादव, लवकुश रावत चमन तिवारी, अरुन शर्मा अल्लू, दीपक, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
